
कवर्धा – आज दिनांक 06/08/2025 को सुपर समर्थन की चिठ्ठी के प्रतिनिधि अक्षय गुप्ता से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ मितानिन नागरिक जागरूक संस्था की प्रदेशअध्यक्षा आशा वैष्णव ने बताया कि कल दिनांक 07/08/2025 को एम टी बी सी द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की घोषणा की गई है उससे मितानीनो का कोई सारोकार नही है |
उन्होंने आगे बताया कि एम टी बी सी के बैनर में मितानिन शब्द का उपयोग कर मितानिनो को बरगला, डरा धमकाकर और यह भ्रम फैलाकर की हम मितानिनो के मांग के लिए हड़ताल कर रहे हैं उन्हें हड़ताल में शामिल होने के लिए बाध्य किया जा रहा है | आरोपों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कोरा कागज में दबावपूर्वक हस्ताक्षर लिया जा रहा है |
मितानिनो के प्रति सरकार द्वारा अपनाई जा रही नीतियों को लेकर संतुष्टी जाहिर की | आगे बताया कि हमें एन एच एम में शामिल कर लिया गया है | साथ ही चुनावी घोषणानुसार 50% मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि में वृद्धि का आश्वासन स्वास्थ्य मंत्री से मिल चुका है | मितानिनो के लिए इस हड़ताल के औचित्य को एक सिरे से नकार दिया |
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस हड़ताल के दौरान हमारे द्वारा किये गए कार्यो का प्रोत्साहन राशि एवं मानदेय में किसी प्रकार से कटौती नही किया जाए | आगे यह भी बताया कि पिछले तीन हड़तालों के दौरान हमने काम किया था लेकिन एम टी द्वारा हमारे प्रोत्साहन राशि के दावे को खारिज करवा दिया यह कहकर कि हम उस हड़ताल में शामिल थे और इस तरह हमें नुकसान पहुँचाया गया |